STORYMIRROR

priyanka tomar

Children

3  

priyanka tomar

Children

नन्ही मासूम

नन्ही मासूम

1 min
12K


जब पहली बार तुम्हें उठाया था 

एहसास हुआ कोई मुझे भी छोटा आया था 

जबसे तुम आयी हो 

घर मे खुशियों की सौगात लायी हो

जब तुम यु बबलाती हो

घर में खुशिया फैलाती हो

तुम कदम बढ़ाती हो

आशा की ज्योत जलाती हो

तेरे रोने पर रोते हैं हम

ऐ खुदा दुआ करते हैं हम

जीवन इसका खुशहाल रहे 

खुद इतनी कौशल

बने कि घर का नाम रोशन करें

बच्चो का मासूम चेहरा ही प्रकृति है

इन्ही सबसे सम्र्पूण हमारी आकृति है!

        

           


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children