मोदी जी का सपना
मोदी जी का सपना
मोदी जी हुआ यह कैसा या मिराकल है,
डिजिटल इंडिया के वो सपने ने किया बड़ा हलचल है,
कोरोना महामारी ने तो भारत को भी डिजिटल बना दिया,
क्या कानून ,क्या दफ्तर, छात्रों को भी ऑनलाइन पढ़ना सिखा दिया,
इस महामारी ने आपके सपनों को कुछ यू साकार किया,
कुछ ही समय में रेहड़ी पटरी वालों को डिजिटल बना दिया,
यह महामारी आपका स्वच्छ भारत अभियान में भी साथ निभा रही है,
भारत को समय-समय पर हाथ धोना तो क्या स्वच्छ रहना भी सिखा रही है।
