STORYMIRROR

Swati Grover

Abstract Romance Classics

4  

Swati Grover

Abstract Romance Classics

नज्म

नज्म

1 min
355

मुझे मेरे ख्वाबों और ख्यालों की दुनिया मे रहने दो

मुझे अरश के सितारों के साथ बतियाने दो

कोई है जो मेरे रहते ताजमहल बना रहा है

अब ताजमहल बन चुका है


मुझे उसे चाँदनी रात में निहारने दो

गुल ही गुल बिखरे पड़े है मेरे चमन में

मुझे अब गुले-ए-गुलज़ार होने दो

दिल शाद है किसी की मजबूत पनाहों में


अब साथ मिला है तो खुलकर रोने दो

मत घसीटों हकीकतों के इम्तिहान में

नहीं लगता दिल अपने ही दयार में

जिंदगी में कुछ ऐसी ही आजमाइशे है


मौसम खराब है बादल है बरसाते है

शब अंधेरी है सहर का इंतजार नहीं होता

जो महबूब रफी़क से रकीब बन गया

उससे अब इश्क-ए-इजहार नहीं होता


इस खुदगरज दुनिया से दूरिया बनाने दो

मुझे मेरे ख्वाबों और ख्यालों की दुनिया मे रहने दो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract