STORYMIRROR

Ashfia Parvin

Tragedy Others

4  

Ashfia Parvin

Tragedy Others

नहीं देखना दुनिया मुझे

नहीं देखना दुनिया मुझे

1 min
477

नहीं देखना दुनिया मुझे

जहां लोग एक दूसरे का पाँव खींचने में लगे हैं 

जहां किसी को नीचे गिरा कर खुद को बड़ा मानते हैं

जहां खुद तो नीचे गिरते हैं औरों को भी गिराते हैं

जहां रियलिटी शो के नाम पे झगड़ा और अशांति बढ़ाते हैं

जहां गंदे गंदे गलियाँ देना लोगों के लिए आम बात है

नहीं देखना ऐसी दुनिया मुझे।


नहीं देखना दुनिया मुझे

जहां डिग्री और नौकरी काबिलीयत से नहीं, पैसो से खरीदी जाती हो

जहां भ्रष्टाचार कम करने के नाम पे और बढ़ा रहे हैं

जहां रोज मंदिर मस्जिद तो बनते हैं

लेकिन विद्यालय और अस्पताल का तो कुछ नहीं

जहां भूतों से भी ख़तरनाक भूत घूमते हैं

नहीं देखना ऐसी दुनिया मुझे।


नहीं देखना दुनिया मुझे

जहां लस्ट और लव को एक ही समझा जाता हैं

जहां लोग दिखाते कुछ और हैं दिखते कुछ ओर

जहां गुस्से और नफरत के कारण इंसानियत मिट रहा हैं

जहां पैसो के लिए अपने भाई, अपने माता पिता से लड़ जाते हैं

जहां सच्चे प्यार के नाम पे दो लोग तो मिल जाते हैं

लेकिन अपने जन्मदाता को भूल जाते हैं

नहीं देखना ऐसी दुनिया मुझे।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy