नहीं देखना दुनिया मुझे
नहीं देखना दुनिया मुझे
नहीं देखना दुनिया मुझे
जहां लोग एक दूसरे का पाँव खींचने में लगे हैं
जहां किसी को नीचे गिरा कर खुद को बड़ा मानते हैं
जहां खुद तो नीचे गिरते हैं औरों को भी गिराते हैं
जहां रियलिटी शो के नाम पे झगड़ा और अशांति बढ़ाते हैं
जहां गंदे गंदे गलियाँ देना लोगों के लिए आम बात है
नहीं देखना ऐसी दुनिया मुझे।
नहीं देखना दुनिया मुझे
जहां डिग्री और नौकरी काबिलीयत से नहीं, पैसो से खरीदी जाती हो
जहां भ्रष्टाचार कम करने के नाम पे और बढ़ा रहे हैं
जहां रोज मंदिर मस्जिद तो बनते हैं
लेकिन विद्यालय और अस्पताल का तो कुछ नहीं
जहां भूतों से भी ख़तरनाक भूत घूमते हैं
नहीं देखना ऐसी दुनिया मुझे।
नहीं देखना दुनिया मुझे
जहां लस्ट और लव को एक ही समझा जाता हैं
जहां लोग दिखाते कुछ और हैं दिखते कुछ ओर
जहां गुस्से और नफरत के कारण इंसानियत मिट रहा हैं
जहां पैसो के लिए अपने भाई, अपने माता पिता से लड़ जाते हैं
जहां सच्चे प्यार के नाम पे दो लोग तो मिल जाते हैं
लेकिन अपने जन्मदाता को भूल जाते हैं
नहीं देखना ऐसी दुनिया मुझे।
