STORYMIRROR

Rajeshwar Mandal

Tragedy

4  

Rajeshwar Mandal

Tragedy

लकीरें

लकीरें

1 min
75


खींची गई

खींच दी गई

या खिंचवा दी गई

स्वयं या माध्यम नेपथ्य 

अटूट रिश्तों के बीच

एक अदृश्य लकीरें ऐसी

जो बांट गई मन को 

 

जो प्रगाढ़ होनी थी

उम्र और तजुर्बों के साथ

वह और कमजोर हो गई 

खटासें बद से बद्तर


कई दफे ऐसा हुआ

मामले कचहरी जाते जाते बचा

शायद समझदारी थी

कभी कभी सोचता हूं

काश! नासमझ ही होता

हदमद से रद्द भला

मीठी जहर की तरह

तन मन इस तरह न पीसता।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy