STORYMIRROR

Nidhi Sharma

Tragedy Classics Inspirational

4  

Nidhi Sharma

Tragedy Classics Inspirational

नारी

नारी

1 min
281

नारी होती चांद के जैसा जिस पर कई दाग है 

पर उसकी चमक से पूरी दुनिया होती बेदाग है


हर इंसान का अलग नजरिया है उसको निहारने का 

कोई उसे अंधेरा माने तो कोई मानता उसे चिराग है


दुनिया के हर उलझन पर करती है डटकर सामना वो,

किसी मधुर सुंदर संगीत की वो मीठी सी सुरिली राग है


वो चाहे तो सृष्टि को बदल दे वो चाहे हर भाग्य पलट दे

ज़माने को राह दिखाने उसके अंदर जलती एक आग है,


हर इक रिश्ते को बखूबी निभाती हर वादे वो निभाती है

पर इक रिश्ता सबसे ऊपर जो कि उसका सुहाग है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy