समाज में परिवर्तन❤️❤️
समाज में परिवर्तन❤️❤️
बड़ा ही अंतरंग नजर आता है ये समाज,
कुछ बातों पर बेखबर हो जाता है ये समाज।
विकास में अहम भूमिका निभाता है ये समाज,
फिर क्यों बिखर जाता है बात -बात पर ये समाज।
एकता और सौहार्द का अनूठा स्वरूप है ये समाज,
फिर क्यों नहीं संवर जाता है हमेशा के लिए ये समाज।
आओ क्यों न मिल बनाये हम बस एक समाज,
समानता का असर दिखाए एकजुट हो ये समाज।
बस इतना सा विकसित बनाना चाहती हूँ मैं ये समाज,
जहाँ सच्ची खबर दिखे इतना सा बदल जाए ये समाज
