STORYMIRROR

Neelam Sharma

Drama

2  

Neelam Sharma

Drama

नागरिक कर्त्तव्य

नागरिक कर्त्तव्य

1 min
2.0K

सुधरेगा समाज सुन नीलम, सही चुनाव से कम होगा तनाव।

मत घर बैठो,आदर्श नागरिक बस एक वोट से करो बदलाव।

अटके न कहीं ग़लत निर्णय से, विकासशील सुदेश की नाव।


सुनो-सुनो आदर्श नागरिकों,आज मातृदिवस है,

भ्रष्टाचारियों के कुशासन से माँ भारती विवश हैं।

करते प्रेम तुम मातृभूमि से, तो कर कर्त्तव्य निभाव,

बहुमूल्य हर एक वोट है, करें सद्बुद्धि से चुनाव।


प्रजातंत्र के डंके पर, मारो भ्रष्टाचार को करारी चोट

आएगा बदलाव अवश्य ही,अगर देंगे सही को वोट ।

कर चुनाव सही प्रतिनिधि, करें विकसित देश उत्थान

है अपना अधिकार-कर्तव्य, आओ मिल करें मतदान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama