STORYMIRROR

Pradeep Sahare

Tragedy

4  

Pradeep Sahare

Tragedy

नागराज

नागराज

1 min
299


सुबह सुबह,

नागपंचमी का दिन।

मिले नागराज

मैंने कहा,

"कैसे हो महाराज ,

आपके तो हैं मजे,

पहले करते थे,

राजाओं के ,

धन की रखवाली ।

मंदिर,खंडहर,

कोई जगह न खाली ।"

अब,

आप बताओ ,

अपनी कहानी,

अपनी जुबानी ।

नागराज बोले,

" क्या बताऊं भाई,

अपनी कहानी तो हैं,

आधी हकीकत ,

आधा फसाना ।

नहीं बदला बस,

अभी भी जमाना ।

पहले करता था,

राजाओं,धनकुबेरो के,

धन की रखवाली ।

तब चलता था,

मुझपर गरुड़ मंत्र ।

मंत्र के आगे मैं,

हो जाता था शक्तिहीन ।

अब करता हूं,

लुटी हुई जनता के,

धन की रखवाली ।

जो रखते,

नेता,मंत्री ,मंत्री के,

साला - साली,

उनके भी घर,

कोई जगह,

नही रहती खाली।

अब मंत्र की जगह,

ईडी तंत्र ने है ली ।

आते हैं वाहनो में भरकर,

ले जाते वाहनो में भरकर ।

यह सब,

एक झटके में कहा,

तो सांस भर आयी।

लंबी सांस लेकर,

फिर धीरे से बोला भाई,

मैं तब भी था शर्मिदा ।

आज भी हूं शर्मिदा ।

क्या करुं,

मेरा भी हैं धंदा ।"

वह फन पटकर,

हो गया आंखों से दूर।

मैं भी,

देखता रहा,

होकर मजबूर ...


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy