STORYMIRROR

Umesh Shukla

Tragedy

4  

Umesh Shukla

Tragedy

अंधे रेवड़ी बांटने में लगे

अंधे रेवड़ी बांटने में लगे

1 min
341

अंधे रेवड़ी बांटने में लगे

पहचान के सब कद्रदान

हिंदुस्तान में चमका रहे वो

शिक्षा की अजब दुकान

समाचार के नाम पर परोस

रहे सब मनमाने तथ्य कथ्य

ऐसे में संशय घन से घिरने

को विवश देश में अब सत्य

समाज में झूठों की भरमार

पद दलित अवस्था में सत्य

नैतिक मूल्य तार तार करने

वाले समझें खुद को ही धन्य

जादू की इस दुनिया में करते

वो लोग ही जमकर पैरोकारी

जो हाथ की सफाई में मानते

खुद को सबसे बड़ा खिलाड़ी।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy