इंसानियत
इंसानियत
तकलीफ में हर कोई मजाक बनाता है
मदद के लिए हाथ कोई नहीं बढ़ाता है
दूर से देख कर गरीबों पर हंसता है
गिर जाए कोई अगर सड़क पर चलते
उसकी तकलीफ कोई नही देखता है
ना ही हाथ बढ़ा कर उसे खड़ा करता है
उसका वीडियो बनाकर मजाक करता है
जो कोई मदद के लिए हाथ बढ़ाता है
सच कहूं तो वही नेकदिल इंसान होता है
बाकी तो बस दिखावे के ही साथी है
वाह रे इंसान तेरी इंसानियत कहा गई
तेरे संस्कारों की पौध मिट्टी में मिल गई
अब आगे क्या बोएगा और क्या काटेगा
आने वाला कल तूझसे यही सब पूछेगा।।
