न हो उदास
न हो उदास


असफल नहीं है तू
सदा सफल है तू
हर हार में तेरी जीत है
यह हार भी तेरी मीत है
तो मत उदास, न हो हतास
तोड़ हर एक नाग पाश
तू नर है, न हो निराश
पा सकता तू अनंत आकाश
तो उठ फिर, कर प्रयास
न रहे फिर कोई काश
जीतना स्वभाव है
सीखने का भाव है
तो उठ फिर कर प्रयास
बाण तरकश से उठा,
लक्ष्य पर निशाना साध
चुभते शूल कुछ सिखाते हैं,
जीवन राह बताते हैं
प्रतिकूलता भी जाएगी हार,
बस कर प्रयास, बस कर प्रयास
कर्म पर अधिकार है,
धैर्य का जब साथ है
तब जीत जाएगा तू
बस न हो हताश,
कर प्रयास
तू कर प्रयास।