STORYMIRROR

Sameer Faridi

Romance

4  

Sameer Faridi

Romance

मुस्कराते रहेंगे

मुस्कराते रहेंगे

1 min
258

साँस थम जाएगी,

मुस्कुराते रहेंगे,

खामोश रहकर,

गुनगुनाते रहेंगे,


आवाज़ दे न दे तू,

कोई ग़म नहीं,

मेरे लफ्ज़ फिर भी

तुझे बुलाते रहेंगे।


बेपनाह चाहते हैं,

चाहते रहेंगे,

तेरे इश्क में

सदियाँ बिताते रहेंगे,


गुज़रेगा हर लम्हा,

तेरे इंतज़ार में,

हम वक़्त को

किस्सा सुनाते रहेंगे।


सज़दे में सर को,

झुकाते रहेंगे,

फर्ज़-ए-अमल सब,

निभाते रहेंगे,


मुल्तबी रहें

चाहे सारी दुआएं,

हम दुआओं में हाथ,

उठाते रहेंगे।


हवाओं से आँख,

मिलाते रहेंगे,

बादलों को छाँव,

बनाते रहेंगे,


हर बूँद से होगी मोहब्बत इतनी,

बेसबब ख़ुद को भिगाते रहेंगे।

नीदों में सपने सजाते रहेंगे,

हर सपने में तुझको बुलाते रहेंगे,


हर रात रहेगा इन्तज़ार तेरा,

नाम सितारों से तेरा सजाते रहेंगे।

अल्फाजों को गज़ल बनाते रहेंगे,

तेरे नाम के दिए, जलाते रहेंगे,


हम आज भी तुझ पर मरते हैं,

और कल भी जां, लुटाते रहेंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance