चलो बारिश में....
चलो बारिश में....
चलो बारिश में नहा कर देखें,
कागज़ की नाव बना कर देखें,
रोतो को ज़रा हँसा कर देखें,
उलझी पतंग उड़ा कर देखें,
चलो बारिश में नहा कर देखें।
आँचल कोई उड़ा कर देखें,
मटकी कोई गिरा कर देखें,
गाली किसी से खा कर देखें,
गलियों में शोर मचा कर देखें,
चलो बारिश में नहा कर देखें।
बादल की छाँव में जा कर देखें,
आँधी से आँख मिला कर देखें,
सूरज को ज़रा चिढ़ा कर देखें,
मेढ़क से रेस लगा कर देखें,
चलो बारिश में नहा कर देखें।
क़दमों से क़दम मिलाकर देखें,
ख़ुद अपनी हँसी उड़ाकर देखें,
सूखों को ज़रा भिगा कर देखें,
कीचड़ में उधम मचा कर देखें,
चलो बारिश में नहा कर देखें।
डिब्बे की ढोल बनाकर देखें,
गुठलू की बीन बजाकर देखें,
बिन राग गीत कोई गाकर देखें,
चप्पल से आम गिराकर देखें,
चलो बारिश में नहा कर देखें।"