STORYMIRROR

Rekha gupta

Abstract

4  

Rekha gupta

Abstract

मुस्कान

मुस्कान

1 min
489


किसी की एक छोटी सी मुस्कान भी

बड़ाअनोखा काम कर जाती है।

मुस्कान का कोई मोल नहींं

ये तोएकअनमोल मोती है।


कभी किसी की पल दो पल की मुस्कान

जिन्दगी जीने का सहारा बन जाती है।

कभी ढेरो खुशियां दे जाती है मुस्कान

तो कभी ताउम्र यादों में समा जाती है।


दोस्तों में प्रेम और निकटता बढाती मुस्कान

प्रेमी दिलों में प्यार की रागिनी सुनाती मुस्कान।

निराशा में आशा का दीपक जलाती मुस्कान

किसी की दिनभर की थकान मिटाती मुस्कान।


पथिक के लिए सघन वृक्ष की छाया है मुस्कान

हारे हुए दिल मे जीत की एक उम्मीद है मुस्कान।

टूटे हौ

सले मे हिम्मत की एक गूंज है मुस्कान

बीमार के लिए दवा का काम कर जाती मुस्कान।


कही खरीदी या बेची नहीं जाती ये मुस्कान

किसी हाट बाजार मे नहीं बिकती मुस्कान।

ये तो प्यार के आत्मीय सम्बन्धों से पनपती

बस यूं ही मुफ्त मे मिल जाती है मुस्कान।


ये तो गरीब और अमीर हर इंसान की

एक अनमोल विरासत होती है मुस्कान।

हर इंसान की ताकत होती है मुस्कान

और काम लाखों के कर जाती है मुस्कान।


ईश्वर से मिला अमूल्य खजाना है मुस्कान

इसलिए हमेशा ही मुस्कुराते रहिए।

अपनी मुस्कान की खुशबू बिखेरते रहिए

जिन्दगी का सफर खुशनुमा बनाते रहिए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract