मुस्कान
मुस्कान


तेरे चेहरे का नूर तेरी खुशी बया कर रहा है
सबके जीवन मे नवजीवन संचार कर रहा है
तुम यूं ही मुस्कुराते रहो हर पल हर क्षण
दिल इस दुआ का आह्वान कर रहा है।
मुस्कराता हुआ चेहरा सुकून देता है
खुशी की अनुभूति और एहसास देता है
सबका जीवन चिंता मुक्त बना रहे
मुस्कराता चेहरे हौसलों को उड़ान देता है।
बड़ी मासूमियत भरी तेरी मुस्कान
जीवन मे उमंग भरती तेरी मुस्कान
सुख दुख हार जीत से परे
जीवन मे नवरंग भरती तेरी मुस्कान।
हर पल तेरे होठो पर बनी रहे मुस्कान
मुस्कराए तेरी हर सुबह और शाम
सबके चेहरे की मुस्कराहट बनो तुम
बेरंग दुनिया में रंग भर दे तेरी मुस्कान।