STORYMIRROR

Neerja Sharma

Tragedy

3  

Neerja Sharma

Tragedy

मुसाफ़िर की खबर

मुसाफ़िर की खबर

1 min
12K

अब तो अखबार से भी डर लगता जनाब 

करोना केसिस की खबरों का सैलाब

जीवन बन गया मुसाफिर खाना 

नहीं खबर कहाँ आना जाना।


हर मोड़ पर खड़ा इक अंजान मुसाफिर 

हर आने जाने वाले से मिलने को लालायित 

ग़लती से छू गए उसको, जानो असलियत

समझो जीवन हो गया करोना मलकियत।


संभल जाओ साथियों करो ध्यान

घर से न निकलो हो जाओ अंतर्ध्यान

निकलना जरूरी तो पहनो मास्क बात मान 

भारी पड़ेगा अगर रहे तुम बन अंजान ।


चीन से आया मुसाफ़िर तो छू चला जाएगा 

तुम्हारा चित्र फिर खबर बन जाएगा 

फिर परिवार हाथ मलता रह जाएगा 

अनमोल शरीर वापिस न मिल पाएगा ।


सब ले लो एक ही प्रण 

न मिलना मुसाफ़िर से 

न बनना ज्वलंत खबर 

घर में ही रहना बस, बस।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy