STORYMIRROR

Sonam Kewat

Drama Fantasy

4  

Sonam Kewat

Drama Fantasy

मुझसे प्यार करने की शर्तें

मुझसे प्यार करने की शर्तें

1 min
251


कुछ चंचल सी मेरी हरकतें हैं इसलिए 

मुझसे प्यार करने की कुछ शर्ते हैं 


कभी लॉन्ग ड्राइव पर जाना है

तो कभी कहीं घूमने का बहाना है 

जिस्म की भूख ना ही रहे बस

दिल में प्यार को जगाना है 


शौक नहीं हजार करतीं हूँ पर 

कैंडल लाइट डिनर पसंद करतीं हूँ

बस कुछ छोटे छोटे नखरे हैं क्योंकि

सब कहते हैं मैं उन्हें तंग करतीं हूँ


बहुत मसरूफ होकर भी दिन में 

कुछ घंटे मेरे लिए निकाल लिया करो 

कुछ ना भी किया तो ना सहीं

प्यार भरी बात ही कर लिया करो 


कभी कभी मन करता है कि

दुनिया की भीड़ से दूर जाना है 

बस कंधे पर तेरे सर रखकर 

कुछ वक्त यूँ ही साथ बिताना हैं


कभी कविताएं लिखों तो 

कभी कुछ शायरी किया करो 

अगर लिखना नहीं आता तो 

इंटरनेट का जरिया लिया करो 


शर्तो तो बहुत है पर 

साथ रहकर समझ पाओगे 

सब कुछ खुद पता चलेगा 

जब तुम दिल में उतर जाओगे


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama