मुझे लड़ना है अपनी किस्मत से
मुझे लड़ना है अपनी किस्मत से
मुझे लड़ना है अपनी किस्मत से
उसे लिखना है अपनी किस्मत में
रो रो कर खुदा से कहते हैं
उसे लिख दे मेरी किस्मत में
बस हर हाल में उसको पाना है
जो नहीं है मेरी किस्मत मे
सब कुर्बान हो उसके सदके मे
जो कुछ भी है मेरी किस्मत मे
वो नहीं मिला तो मर जाऊं मैं
ऐसा लिख दे मेरी किस्मत में।

