STORYMIRROR

Gzala Shakir

Abstract

4  

Gzala Shakir

Abstract

पहली मुलाकात

पहली मुलाकात

1 min
415

आज मेरी उनसे मुलाकात हुई

फिर फोन पर भी बात हुई

पहले मैं थोड़ा शर्म आई थी

और फिर थोड़ा सा घबराई थी


कुछ बात उनको कहना था

देख कर मुझको वो कहना था

जब मेरी उनसे इसरार हुई

फिर उनकी मुझसे एहतेजाज हुई


थोड़ा सा इकरार हुआ

बाकी सब इनकार हुआ

सब बात का आखिर वहां हुआ

जब प्यार पर मेरे वार हुआ


होता तो प्यार सभी को है

पर मेरा प्यार इबादत है

जो पाक़ीज़ा है मरियम सी

जो पर्दा करती जोहरा सी


और दिल की दौलत होती है

जिसे दिल में मैंने छुपाई है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract