STORYMIRROR

Ashok Kumar Gupta

Romance

5.0  

Ashok Kumar Gupta

Romance

मुझ से प्यार कर

मुझ से प्यार कर

1 min
3.3K


चाहता है दिल, मुझ से प्यार कर

आँखों में आँखें डाल, इकरार कर

पा लूँ तुझे मैं, ज़िन्दगी हार कर

बस एक बार, प्यार का इजहार कर


तेरे बिन‌ सब कुछ है बेकार

जिए कैसे हम‌ मन को मार

पाकर रहेगें तुझे इस बार

बस करना मत तू इन्कार


प्यार के गीत सुनाती हो

बैचेन कर चली जाती हो

न आने की कसमें खाती हो

पर सपनों में रोज आती हो


दिल मेरा धड़कता है

कहने से फिर डरता है

कभी रोये कभी हँसता है

फिर भी तुम‌ पे ही मरता है


अब ऒर हमें ना तरसाओ

बस करो अब मान भी जाओ

एक कदम आगे बढाओ

सीने से हमारे लग जाओ


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance