STORYMIRROR

Ashok Kumar Gupta

Comedy Drama

1  

Ashok Kumar Gupta

Comedy Drama

महा गुरू

महा गुरू

2 mins
2.8K


ओम जय बाबा व्हाटसाप देवा स्वामी जय व्हाहटसाप देवा

पान पुष्प अर्पित करूँ स्वामी २.. ऒर करूँ चरणॊ की सेवा ।

तू है जग का स्वामी तू है अन्तरयामी, तेरी महिमा है अपरम्पार।

हे देवों के देव हे जगतपिता सारी दुनिया करे तेरी जय जयकार।

माँ नहीं बाप नहीं गुरू नहीं, बस दर्शन करूँ तेरे हर सुबह ए पालनहार।

बच्चे बूढे जवान अधेड़ सबकी नैया के हो तुम ही हो खेवनहार।

चुप हो जाओ जिस दिन तुम‌ , चहूं ऒर छा जाये अधंकार

तुम‌ बिन सूनी है दुनिया मेरी, महर करो ए मेरे भरतार।

क्या है खाना क्या है पीना आप ही बतावें ओ मेरी सरकार।

तेरी बदोलत ही जीवन‌ मेरा तेरे बगैर है सब बेकार।


घुटनो में‌ मेरे जब दर्द हुआ किये जतन‌ मैने हजार।

फर्क पडा़ नहीं बिल्कुल भी सब कुछ हुआ बेकार।

शरण में आया बाबा तुम्हारे की तुझसे की थी बस यही गुहार।

तूने बताई मैंने खाई, बबूल की फली, बस हो गया चमत्कार।

बुरे दिन‌आये, तनाव सगं लाये छा गया चहूं ऒर अधंकार।

प्रवचन‌ तेरे, हैं गीता से बढ कर, हो गया मेरा बेडा पार।

तुम‌ ही मेरे निर्मल बाबा, तुम ही राम रहीम ऒर आसाराम।

तुम ही हो प्यारे सारे तीरथ हमारे तुम‌ ही हो चारों धाम।

तूने ही सिखाये जीवन‌ जीने के कायदे

तूने बताये गरम‌ पानी पीने के फायदे


तूने ही बताई शहद, छाछ ऒर आवलें के महिमा

तूने ही बढाई लॊकी चुकन्दर ऒर सफेद मूसली की गरिमा।

तुम‌ तो हो ग्यानी तुम‌ हो‌ अन्तरयामी तुम‌पर कुर्बान जान हमार

कोई माने न‌माने, तू सब जाने, राहुल‌ या मोदी कॊन बनाए सरकार।

हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब करें तुम से बेइन्तहा प्यार ।

सब धर्मो से सब कर्मों तूम‌ हो ऊपर बाबा सब पर रहे कृपा तुम्हार।


सिनियर सिटीजन जो बैठे हैं यहाँ जपें माला सुबह शाम‌ तुम्हार।

टाइम पास कराते हो तुम बिन‌पढे आगे फोरवार्ड करें मॆसेज हमार।

अन्तिम अरदास मरने के बाद पूरण करना हे सदगुरू हमार।

सेल्फी लेकर साथ चिता के हमारे पोस्ट करें अन्तिम नमस्कार।

तमन्ना बस यही, जाएगें इस दुनिया लेकर हृदय में कृपा तुम्हार।

हम पर की कृपा जैसी करना सब पर वैसी हो जाय मानव का उद्दार।

तुम तो सब को जोड़ते , नहीं किसी को तोड़ते

प्यार का ही देते हो सब को पैगाम।

तुम्हारी आड़ में ये कलयुगी असुर फैलावें हिसां

ऒर करते हैं तुम्है बदनाम।

करें जतन बदं करने की तुम्है लगाके कलंक तुम्हारे माथ

ये हैं नादान न जाने तुम्हैं, महाबली तुम पर है यू एस ए का हाथ


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy