STORYMIRROR

Shailendra Kumar Shukla, FRSC

Action

3  

Shailendra Kumar Shukla, FRSC

Action

मुहब्बत तो दवा है

मुहब्बत तो दवा है

1 min
229

मुहब्बत तो दवा है 

मर्ज कहाँ है,

दिल अगर मजबूत है 

तो हर्ज कहाँ है !


आशिक हो गर तुम 

मालूम ज़रूर होगा,

प्यार अनमोल है 

खुदगर्ज कहाँ है !


हर राह पत्थर सम 

हो नहीं सकती ,

हमराह थे हमारे 

बेदर्द कहाँ है !


सुनकर ये आलाप 

वो भी ठहर जायेंगे 

नासमझ हैं गर वो 

बेशर्म कहाँ है !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action