मतदाता दिवस
मतदाता दिवस
लोकतंत्र का त्योहार आया है,
सोच समझ की अनुभूति से,
विवेक बुद्धि का करो इस्तेमाल,
मतदान का अधिकार पाया है।
लालच लिप्सा से जो दूर हो,
इंसानियत से जो भरपूर हो,
कत्तर्व्यों को जो रखें याद,
ऐसे नेता का ही करो चुनाव।
वोट करना सभी को जरूरी है,
मजबूरी नहीं सभी की मंजूरी है,
लोकतंत्र को मजबूत बनाना है,
अच्छा सुशासन मिलकर लाना है।
वोटर के पास है ऐसा हथियार,
कपटी को सिंहासन से दो उतार,
ईमानदारी का सदा बोलबाला है,
झूठे का मुँह भी होता काला है।।
वोट की भूमिका को पहचानो,
अपने मूलअधिकारों को जानो,
जागरूक अभियान से जुड़े रहो,
निष्पक्षता से मतदान करते रहो।
