STORYMIRROR

RAJNI SHARMA

Action

4  

RAJNI SHARMA

Action

मतदाता दिवस

मतदाता दिवस

1 min
312

लोकतंत्र का त्योहार आया है,

सोच समझ की अनुभूति से,

विवेक बुद्धि का करो इस्तेमाल,

मतदान का अधिकार पाया है।


लालच लिप्सा से जो दूर हो,

इंसानियत से जो भरपूर हो,

कत्तर्व्यों को जो रखें याद,

ऐसे नेता का ही करो चुनाव।


वोट करना सभी को जरूरी है,

मजबूरी नहीं सभी की मंजूरी है,

लोकतंत्र को मजबूत बनाना है,

अच्छा सुशासन मिलकर लाना है। 


वोटर के पास है ऐसा हथियार,

कपटी को सिंहासन से दो उतार,

ईमानदारी का सदा बोलबाला है,

झूठे का मुँह भी होता काला है।।


वोट की भूमिका को पहचानो,

अपने मूलअधिकारों को जानो,

जागरूक अभियान से जुड़े रहो,

निष्पक्षता से मतदान करते रहो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action