मत तोलो धन को ज्ञान से
मत तोलो धन को ज्ञान से
मत तोलो भाई धन को ज्ञान से
रहने दो ज्ञान की पहचान केवल मान से।
कोई मान सकता है खुद को धन से पूरा
परंतु ज्ञान के बिना है वो पूर्णतः अधूरा।
इस संसार के लिए ज्ञान है आवश्यक
ज्ञान ही है धन का असली चालक।
जिसके पास ज्ञान है वो सम्पूर्ण है
केवल धन में न सम्मान, न गुण है।
नई पीढ़ी को दें ज्ञान अर्जित करने की समझदारी
धन पीछे चला आएगा,
निभाने को ज्ञान से अपनी यारी।
