STORYMIRROR

AKSHAT YAGNIC

Abstract

3  

AKSHAT YAGNIC

Abstract

मत तोलो धन को ज्ञान से

मत तोलो धन को ज्ञान से

1 min
205

मत तोलो भाई धन को ज्ञान से

रहने दो ज्ञान की पहचान केवल मान से।


कोई मान सकता है खुद को धन से पूरा

परंतु ज्ञान के बिना है वो पूर्णतः अधूरा।


इस संसार के लिए ज्ञान है आवश्यक

ज्ञान ही है धन का असली चालक।


जिसके पास ज्ञान है वो सम्पूर्ण है

केवल धन में न सम्मान, न गुण है।


नई पीढ़ी को दें ज्ञान अर्जित करने की समझदारी

धन पीछे चला आएगा,

निभाने को ज्ञान से अपनी यारी।  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract