STORYMIRROR

pooja bharadawaj

Fantasy

3  

pooja bharadawaj

Fantasy

मस्तानी हवा

मस्तानी हवा

1 min
209

ए हवा मैं भी आज तेरे साथ बहने आई हूं

तेरे साथ इधर से उधर विचरने आई हूं

तेरे साथ मैं भी अपना नाम इन वादियों में गुंजाने आई हूं

ए हवा मैं भी आज तेरे साथ उड़ने आई हूं


तू भी इन बेजान शाख के पत्तों पर

सरसराहट करती चलती है

मैं भी अपने कदमों से सूखे पत्तों पर

सरसराहट करने आई हूं

ए हवा मैं भी आज तेरे साथ बहने आई हूं


आज तुझे मैं अपने पीछे दौड़ाने आई हूं

जब तू चलती है तो ठहरी नदी में

 भी हलचल मचा देती है

मैं उस ठहरे पानी में अपना अक्स बनते 

और बिगड़ते देखने आई हूं

ए हवा मैं तेरे साथ अठखेलियां करने आई हूं

ए हवा आज मैं भी तेरे साथ बहने आई हूं।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy