STORYMIRROR

pooja bharadawaj

Children Stories Inspirational

4  

pooja bharadawaj

Children Stories Inspirational

मैं हिंदी भाषा

मैं हिंदी भाषा

1 min
361

पहचानो कौन हूं मैं

कई वर्षों का इतिहास मेरा

सरल शब्दों से जानी जाती

हर भावों से हूं परिपूर्ण मैं

भारत की मातृ भाषा कहलाती

हां मैं तुम्हारी हिंदी भाषा हूं


भारत की शान और 

भारतवासियों की जान हूं

गौरव और अभिमान हूं

हर कल्पनाओं का मूल आधार हूं

क्योंकि मैं हिंदी भाषा हूं।


मां की लोरी

बच्चे के मुस्कान

दादा जी की किस्से कहानियां

संगीत की सुर ताल हूं मैं 

हां मैं हिंदी भाषा रस और अलंकारों से भरी हूं मैं।


लिखी गई मुझसे भारत की एकता

और सौराष्ट्र का इतिहास

साथ खेलते होली और 

एक साथ मानते कई त्यौहारों की किताब

क्योंकि मैं हिंदी भाषा एकता की मिसाल हूं।


गंगा की धारा की तरह बहती 

कल कल करती एक अविरल धारा हूं

जो एक राज्य से दूसरी और चली जाती

बड़ी सरलता से समझ में आ जाती 

क्योंकि मैं हिंदीभाषा बड़ी सरल हूं।


हिंद की आन बान और शान हूं मैं

भारतवासियों की आत्मा और पहचान हूं मैं।



Rate this content
Log in