STORYMIRROR

SHREYA BADGE

Romance Tragedy Inspirational

4  

SHREYA BADGE

Romance Tragedy Inspirational

मशवरा किया जाए..

मशवरा किया जाए..

1 min
213

जब किसी एक को रिहा किया जाए

सब असीरों से मशवरा किया जाए


रह लिया जाए अपने होने पर

अपने मरने पे हौसला किया जाए


इश्क़ करने में क्या बुराई है

हाँ किया जाए बारहा किया जाए


मेरा इक यार सिंध के उस पार

ना-ख़ुदाओं से राब्ता किया जाए


मेरी नकलें उतारने लगा है

आईने का बताओ क्या किया जाए


ख़ामुशी से लदा हुआ इक पेड़

इस से चल कर मुकालिमा किया जाए


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance