मोर्डन आरती
मोर्डन आरती
हे गूगल दाता
सुन लो विनती मेरी
दे दो सारा डाटा
हे गूगल दाता
अंधकार में सब इंसा है
इसको दूर करो
मिल जाए पूरा पता
ये दुख तुम दूर करो
हे गूगल दाता
शादी डॉट कॉम पे फार्म मैं भर आता
मिली न छोकरियां हमको
सुख नही मैं पता
हे गूगल दाता
तुम्हीं सब का दुख हरता
तुम्हीं सब का सुख भरता
करो कल्याण तुम्हीं
हे गूगल दाता
फेसबुक और व्हाटसअप से
अब कोई दूर नही जाता
शहर से अब कोई भी लौट
वापस नही आता
हे गूगल दाता
बीच धार मे नैया सब की
काहे पार नहीं करता
छोटे से भी छोटे काम
तुम पे ही करता
हे गूगल दाता
रोजगार सब सिमट गए
अमेजन है सब को ही भाता
ऑनलाइन ही सब ले आता
हे गूगल दाता
बेरोजगारों के तुम्हीं हो दाता
जब मिले न काम कुछ भी
तुम पे ही आ जाता
हे गूगल दाता
हे गूगल दाता
सुन लो विनती मेरी
दे दो सारा डाटा
हे गूगल दाता ।।
