मॉं से किया वादा..
मॉं से किया वादा..
आज आया था राहुल की
परीक्षा का रिज़ल्ट
वो हो गया था आठवीं
कक्षा में असफल
नम आँखों से आया था राहुल
अपनी मॉं श्वेता के पास
ज़ाहिर था वह भी था बहुत
अपनी रिजल्ट से निराश
‘मॉं मेरे दोस्त संजय व अशोक
मुझे क्लास बंक करने
के लिये उकसाते हैं
खेलने के लिये वो मुझे हर समय
बहकाते हैं
मुझे मालूम है मैंने है
आपका बहुत दिल दुखाया
मॉं प्लीज़ इक बार कह दो
आपने मुझे माफ किया
आईंदा फिर कभी आपको
शिकायत का मौका नही दूँगा
वादा करता हूं मैं कि अब से
जैसा आप कहेगीं वैसा करूँगा
राहुल के कृंदन से भावुक हो
श्वेता भी फफक कर रो पड़ी
मॉं ने पुत्र को बाहों में ले लिया
फिर लग गयी अश्रुओं की झड़ी
राहुल को गले लगा कर के
मॉं ने बेटे को कर दिया था माफ
गलत संगत को तुरंत छोड़ देगा
यह कर दिया था बिल्कुल साफ
अगले साल राहुल ने अपनी मॉं से
किये हुये वादे को पूणत: निभाया
नौवीं क्लास की परिक्षा में राहुल
पूरे क्लास में सबसे अव्वल आया
आज स्कूल में रिजल्ट हाथ में थामें
मॉं के मन में यह विचार आया
शुक्र है कि सुबह का भुला मेरा बेटा
शाम को फिर से घर लौट आया।
