STORYMIRROR

Leena Kheria

Drama

3  

Leena Kheria

Drama

मॉं से किया वादा..

मॉं से किया वादा..

1 min
269

आज आया था राहुल की 

परीक्षा का रिज़ल्ट

वो हो गया था आठवीं 

कक्षा में असफल 


नम आँखों से आया था राहुल 

अपनी मॉं श्वेता के पास

ज़ाहिर था वह भी था बहुत

अपनी रिजल्ट से निराश


‘मॉं मेरे दोस्त संजय व अशोक

मुझे क्लास बंक करने

के लिये उकसाते हैं

खेलने के लिये वो मुझे हर समय 

बहकाते हैं


मुझे मालूम है मैंने है

आपका बहुत दिल दुखाया 

मॉं प्लीज़ इक बार कह दो

आपने मुझे माफ किया


आईंदा फिर कभी आपको

शिकायत का मौका नही दूँगा

वादा करता हूं मैं कि अब से

जैसा आप कहेगीं वैसा करूँगा


राहुल के कृंदन से भावुक हो 

श्वेता भी फफक कर रो पड़ी

मॉं ने पुत्र को बाहों में ले लिया 

फिर लग गयी अश्रुओं की झड़ी


राहुल को गले लगा कर के 

मॉं ने बेटे को कर दिया था माफ

गलत संगत को तुरंत छोड़ देगा 

यह कर दिया था बिल्कुल साफ


अगले साल राहुल ने अपनी मॉं से 

किये हुये वादे को पूणत: निभाया 

नौवीं क्लास की परिक्षा में राहुल

पूरे क्लास में सबसे अव्वल आया


आज स्कूल में रिजल्ट हाथ में थामें 

मॉं के मन में यह विचार आया

शुक्र है कि सुबह का भुला मेरा बेटा

शाम को फिर से घर लौट आया।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama