मोदी जी सुनिए तो
मोदी जी सुनिए तो

1 min

304
मोदी जी स्वीकारें मेरा नमन
कुछ कहने को है मेरा मन।
सोच में डूब जाती हूँ
जब बात आपकी आती है।
हैरान हूँ मैं ..
इतने बड़े देश को कैसे बखूबी चलाते हो।
विपक्ष की बातें ......
न आपको विचलित कर पाती हैं
हर मुसीबत को सह
हमें ढाढस बँधाते हैं।
हर बात आपकी
हमारी ताकत
हर कर्म आपका देश हित
हर सोच आपकी
प्रगति की राह।
मन केवल बस यही चाहे
आप कहें
हम सुनें
मिलकर देश को आगे ले चलें
विश्व में मिसाल बन जाएँ।