STORYMIRROR

Indu Tiwarii

Romance

4  

Indu Tiwarii

Romance

मन का रिश्ता

मन का रिश्ता

1 min
256

सभी से औपचारिक परिचय

कराने की कतार में अनायास ही एक चेहरे पर 

नज़र जाकर भी रुक जाती थी

जोकि मेरे लिए वो किसी भी 

परिचय का मोहताज नहीं था

परन्तु बाकी सब के लिए कौतुहल 

का विषय बना हुआ था तभी पीछे से 

एक आवाज आई

इनका परिचय

मैं थोड़ा चौकीं, झिझकी, ठिठकी

फिर बोली

इनका परिचय..

इनका..

इनसे.. मन का रिश्ता है.


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance