Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!
Unlock solutions to your love life challenges, from choosing the right partner to navigating deception and loneliness, with the book "Lust Love & Liberation ". Click here to get your copy!

Nand Kumar

Tragedy

4  

Nand Kumar

Tragedy

मन का द्वन्द

मन का द्वन्द

1 min
391



मन मे उठता द्वन्द हमारे ,

किसको हाल बताऊं ।

कोई समझे पीर हमारी ,

दिल का हाल सुनाऊं ।। 


कोई ऐसा हो अपना जो ,

दिल का बोझ उतारे ।

घनीभूत मन की पीड़ा को , 

करे जो दूर हमारे।।


कभी कभी जीवन मे ऐसा ,

 द्वन्द उमडता रहता है ।

कहना हो जाता दूभर मन, 

अन्दर अन्दर घुटता है ।।


माता पिता गुरू जीवन की, 

एक अलौकिक सत्ता है ।

आशिष प्यार मिले जिनको, 

उनको न द्वन्द यह खलता है ।।


बुद्धि विवेक का थाम के , 

दामन जो कोई चलता है ।

कोसो रहता दूर द्वन्द दुख ,

आकर पल मे मिटता है।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy