मन है चंगा
मन है चंगा
हर घर-घर में
कठौती गंगा
निर्मल नीर
हर पल कहता
मन की पीर
पावन गंगा
पापों को धोते-धोते
>
हो गई मैली
अमृत भरा
गंगा प्रधान तीर्थ
पुण्य की धरा
करो उद्धार
गंगा तेरी महिमा
अपरम्पार।
हर घर-घर में
कठौती गंगा
निर्मल नीर
हर पल कहता
मन की पीर
पावन गंगा
पापों को धोते-धोते
>
हो गई मैली
अमृत भरा
गंगा प्रधान तीर्थ
पुण्य की धरा
करो उद्धार
गंगा तेरी महिमा
अपरम्पार।