STORYMIRROR

Ankita Srivastava

Children

4  

Ankita Srivastava

Children

मित्रवत व्यवहार

मित्रवत व्यवहार

1 min
265

जो मुझे सही रास्ते पे ले जाए

हां वही दिलदार है 

हां वही मेरा सखा

मित्र मेरा दोस्त और यार है।


जो मेरे जीवन में ज्योत जलाए 

मुझे सशक्त बनाए 

हां वही मिलनसार है 

हां वही मेरा सखा मित्र

मेरा दोस्त और यार है।


जो उत्सव मनाए मेरी खुशियों का 

और मुझे खामियाँ बताए 

हां वही इज़्ज़तदार है 

हां वही मेरा सखा मित्र

मेरा दोस्त और यार है।


जो मुझे मदद् करना सिखाए

और नया रंग लाए

मुझे दिलासा दे हर कार्य को करने हेतु

और मुझमें नया जोश जगाए। 


हां वही नेक किरदार है 

हां वही मेरा सखा मित्र

मेरा दोस्त और यार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children