STORYMIRROR

Ramdev Royl

Classics Children

4  

Ramdev Royl

Classics Children

2021 हार्दिक शुभकामनाएं

2021 हार्दिक शुभकामनाएं

1 min
327

पुराना साल बित गया ये भी बीत जाएगा

चलते रहिए मंजिल कि ओर ये भी बहुत कुछ सिखाएगा


2020 साल को बड़ी मुश्किल से बिताया

कोरोना ओर लॉकडाउन ने बहुत कुछ सिखाया


चलो कुछ पल नए साल पर खुशियां के बिताए

भूल कर पुरानी यादे एक नया दीप जलाए


2020 के पूरे दिन कॉरोना ने ले लिया

चलो नई शुरुआत करे जो हुआ वो सह लिया


अब नया साल आ गया नई हम शुरुआत करेंगे

पुराने दिन जैसे तेशे बीत गए उसको ना याद करेंगे


नए साल पर खुशियों ओर धन आपार हो

है दुआ मेरी सपना आपका पूर्ण साकार हो


अनजाने में मैने किसी का दिल दुखाया होतो माफ करे

आइए नए साल पर हम गम भूलकर नई शुरुआत करे


दुआ है मेरी सब का नया साल खुशियों से बीते

जिस क्षेत्र में जाओ आप आपार सफलता से जीते


इस नए साल में आप कि मंजिल आप के पास आए

नए साल में आपको आपार सफलता मिलजाए 

जहा पड़े कदम आपके वहा खुशियां ही खुशियां छाए

लोगों के दिलों पर राज करो आपकी मंजिल मिलजाए

मेरी तरफ से सब को 2021 कि हार्दिक शुभकामनाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics