STORYMIRROR

Ramdev Royl

Children Stories Action Inspirational

3  

Ramdev Royl

Children Stories Action Inspirational

तू मंजिल मेरी है

तू मंजिल मेरी है

1 min
207

प्रयास जारी हैं एक दिन तू मिलेगी।

क्योंकि मेहनत है तू मंजिल मेरी है।।


      है पता मुझे तुझे पाना मुश्किल है।

      लेकिन कोशिशें जारी हमेशा मेरी है ।

     मिलेगी असफलताएं होना निराश नहीं है।

     मिलना तो तुझे होगा तू मंजिल मेरी है।।


 बनाते हैं बेतुक खूब बाते लोग मेरी

 पड़ता नहीं फर्क किसी बातों का।

 अभी तुझे पाने का सही समय है

 एक दिन पास मेरे होगी, तू मंजिल मेरी है।।


       खूब निराशा भी हाथ आई मेरे।

       मैं हताश हो जाऊँ, हो नहीं सकता।

       एक दिन सफल हो कर आऊंगा।

       यही बेतुकी बातों का जवाब है।

      तू मुझे मिलेंगी क्योंकि तू मंजिल मेरी है।।



Rate this content
Log in