जीत जाऊंगा
जीत जाऊंगा
दुनिया की भीड़ में रह कर कुछ तो कर पाऊंगा!
आएगी मुसीबतें काफी एक दिन. में जीत जाऊंगा!!
ये हौसला मेरा जिंदगी में हमेशा रख पाऊंगा।
हो चाए कितनी दूर मंजिल में तेरे पास आऊंगा।।
ठान ली है जीवन में कुछ कर दिख लाऊंगा।
है हौसला अभी मुझमें में जीत कर आऊंगा।।
आएगी अनेक सी चुनौतियां पार कर जाऊंगा।
रास्ते धुंधले है फिर भी उसे पार कर जाऊंगा।।
इस दुनिया की भीड़ में कहा कैसे जाऊंगा।
मिलेगी तभी कामयाबी जब अकेले चल लाऊंगा।।
चल रही जिंदगी कब तक मंजिल को पाऊंगा।
ये निश्चित हो गया है आखिर खली हाथ नही आऊंगा।।
एक दिन मंजिल से आंखे जरूर मिलाऊंगा।
तू कहती थी तुझसे नही होगा ये बतलाऊंगा।।
