STORYMIRROR

Ramdev Royl

Inspirational Children

4  

Ramdev Royl

Inspirational Children

एक शाम आए!

एक शाम आए!

1 min
439

इंतजार है मुझे उसका जब खुशियों की बरसात आए

हो न कोई जीवन में समस्या ऐसी एक शाम आए !


रोज सुबह उठकर नई नई समस्या से उलझना 

पूरा दिन उस समस्या को निपटाने में बीत जाना

समस्या ऐसी आती की उस में पूरा दिन बीत जाए

हो न कोई जीवन में समस्या ऐसी एक शाम आए !!


जब से बड़ा हुआ हूँ एक से एक समस्या है

कब मिलेगा इनसे छुटकारा ये एक सवाल है

काश ऐसा हो सब परेशानियां खत्म हो जाए

हो न कोई जीवन में समस्या ऐसी एक शाम आए !!


एक का हल नई समस्या तैयार है 

ना जाने इनको मुझसे इतना क्यों प्यार है

क्या करूँ की परेशानी कभी ना पास आए

हों न कोई जीवन में समस्या ऐसी एक शाम आए !


परेशानी मेरा हौसला नहीं तोड़ सकती

समस्या कोई भी मुझे नहीं रोक सकती

काश जिंदगी की परेशानी कम हो जाए

हों न कोई जीवन में समस्या ऐसी एक शाम आए !!


है नहीं कोई ऐसी परेशानी जो मुझे डरा दे

हौसला मेरा यूं ही रहेगा ना कोई जो मुझे हरा दे

पर काश जिंदगी तू कुछ सरल हो जाए

हो न कोई जीवन में समस्या ऐसी एक शाम आए !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational