STORYMIRROR

Ramdev Royl

Inspirational

2  

Ramdev Royl

Inspirational

नव वर्ष की शुभकामनाएं

नव वर्ष की शुभकामनाएं

1 min
67

वक्त वक्त आने पर सब कुछ बदल देता है चाहे फिर वह तारीख हो या तारीख दिखाने वाला कैलेंडर।⠀

वक्त है यह चलता ही रहेगा शायद वक्त खत्म होने के बाद भी वक्त चलता रहेगा।⠀

हमें तो सिर्फ वक्त की इस नदी में बहते जाना है।

चलिए वक्त के साथ आगे का सफर जारी रखते हैं नव वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational