मीना बाजार
मीना बाजार
मुझे ला देना झुमके साजन ला देना प्यार से
मीना बाजार से मीना बाजार से मीना बाजार से
1
होते हैं शौकीन यहां लेते हैं शौक से
अपनी महबूबा को तोहफा देते हैं शौक से
मैं भी झुमके ले आऊंगा तेरे प्यार से
मीना बाजार से मीना बाजार से.....
मुझे
मीना
2
मोहब्बतों की रौनकें होती है बाजारों में
दीवानों के दिल खुश होते हैं महबूबा के इशारों में
झुमका लेगी बोल दीवानी कर ले अपने तू मनमानी
अपनी झोली भर ली मैंने साजन के प्यार से
मीना बाजार से मीना बाजार से मीना बाजार से
मुझे
मीना
3
मैं सौदागर रूप की रानी सौदा करने आया हूं
कुछ रंगीन सपने आंखों में भरने आया हूं
हम दोनों मोहब्बत के मारे क्या लेना तकरार से
मीना बाजार से मीना बाजार से
मुझे
मीना
4
तेरे लिए अंगिया ले आऊँ चोलिदार जवानी
ऐसी बातें ना कर साजन हो गई पानी पानी
दुनिया में सब कुछ मिल जाता है साजन के दीदार से
ना लेना प्यार से मिला दे ना प्यार से
मीना बाजार से मीना बाजार से मीना बाजार से...

