महाशिवरात्रि
महाशिवरात्रि
मेरे भोले शिव शंकर,
तेरा नाम जपूँ निरंतर।
कर दे मेरा बेड़ा पार,
आया हूँ मैं तेरे दर पर।
उसके कष्ट सब मिट जाए,
हाथ रखे तू जिसके सर पर।
भव सागर से वो तर जाए।
जिसका हो विश्वास तुझपर।
गले में तेरे सर्प की माला,
जटा में गंगा ली तूने धर।
मस्तक तेरे अर्ध चंद्र विराजे,
भस्म रमा ली तूने तन पर।
शंभु सुन ले मेरी पुकार,
अब न देर तनिक कर।
भव सागर से मुझे निकाल,
मेरा हाथ तू पकड़कर।
महाशिवरात्रि का दिन आया,
कृपा बरसा तू भक्तों पर,
तुझको नित नित शीश नवाएं।
हर हर महादेव वो गाकर।
ॐ नमः शिवायः, नमः शिवायः,
रहे हर पल सबकी जुबां पर।
कालों के काल, हे महाकाल,
सबकी आयु की रक्षा तू कर।
