मेरा देश मेरा अभिमान
मेरा देश मेरा अभिमान
मेरा वतन मेरा चमन मेरी आन मेरी शान है,
दिल ही नहीं इस पर मेरी जान भी कुर्बान है।
सभ्यताएं धरोहर हैं इसकी,संस्कृति पहचान है,
अनेकता में एकता लिए मेरा भारत देश महान है।
तीन रंगों से सजा तिरंगा देश का अभिमान है,
इसके आगे नतमस्तक हो रहा सारा जहान है।
बुरी नजर रखना ना कोई देश पर मेरे,
क्योंकिसरहदों को महफूज़ रखता देश का वीर जवान है।
शहीदों ने दी कुर्बानियां देश के लिए बहुत,
मिट जाऊं मैं भी इसकी खातिर बस यही अरमान है।
