STORYMIRROR

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Romance Classics Inspirational

4  

Praveen Kumar Saini "Shiv"

Romance Classics Inspirational

मेरी रुह का प्रतिरूप

मेरी रुह का प्रतिरूप

2 mins
373

कहता रहे जिसे जो कहना है

मुझे संग तेरे ही अब रहना है

मोहताज होते हैं वह मिलन के

जिनका रिश्ता शारिरिक होता है


तुम मेरी आत्मा का प्रतिरूप हो

तभी तो काया से नहीं रुह से साथ रहना है

क्यों तुम लोगो के तानों से डर जाते हो

लोगों का काम‌ तो कहना है

पवित्रता की तुम मिशाल हो


फिर क्यों किसी को साबित करना है

हर बात को मन से लगाया नहीं करते

रिश्ते हैं इनमें कभी खाई तो कभी खड्डा भी रहना है

खुशी के लिए बहाना नहीं चाहिए बस

दुख के लिए जरूरी कारण का रहना है


मै नाच लेता लंगुर बन कभी पागल बन कर,

दुख में खुश रहना ही तो खुशी की कला होना है

याद कर मेरे वह शब्द जो होते हैं

मै मस्त रहता हूं मस्ती में

बेशक आग लगी हो बस्ती में

फर्क ना आने दूं अपनी हस्ती में


चल अब खड़े हो जा हमदम मेरे

कि अब अपने लिए जिंदा रहना है

सबके लिए जी लिए बहुत चल अब कि

अपने मन का करके दिखाना और खुश रहना है


यो हौसला हार जाये वो मेरा यार नहीं है

तुम को अब हर दम अपने लिए हंसते रहना है

अभी सफर बहुत बाकी है तुने कहा था जिम्मेदारी

अभी बाकी है चल वो सब निभा कर जल्दी से अपने लिए फ्रि रहना है

शायद तुम को लगे मैं तुम्हें समझ नहीं पा रहा

फिर भी मुझे तो जन्म जन्म साथ रहना है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance