मेरी मां
मेरी मां
मुझे तुम बिन कुछ भी न भाए,
तेरी याद मुझे है सताए,
मेरी मां मेरी मां मेरी मां,
मुझे छोड़ गईं तुम कहां,
तुम्हें याद करूं मैं सदा।
मुझे तुम बिन....
याद करूं मैं बीते दिनों को,
जिसमें हैं तेरी यादें,
नैनों में आसूं भरती हैं,
बीती सब वो बातें,
अब मन में हैं फरियादें,
और लब पर हैं बस आहें।
मेरी मां मेरी मां मेरी मां,
मुझे छोड़ गईं तुम कहां,
तुम्हें याद करूं मैं सदा।
मुझे तुम बिन कुछ भी न भाए।
तूने जो एहसान किए हैं,
पल पल याद हैं आते,
जीवन भर के त्याग तेरे मुझे,
हर पल तड़पा जाते,
तुझको ढूढूं मैं किस द्वारे,
कब दर्शन होंगे तुम्हारे।
मेरी मां मेरी मां मेरी मां,
मुझे छोड़ गईं तुम कहां,
तुम्हें याद करूं मैं सदा।
मुझे तुम बिन कुछ भी न भाए।