STORYMIRROR

Nirupa Kumari

Inspirational Others

3  

Nirupa Kumari

Inspirational Others

मेरी मां

मेरी मां

1 min
206

एक परी को जानती हूं मैं

जिसमें मिठास ज़िन्दगी की है

सुंदरता में देवी, बोली मिश्री सी है

शांत वो सागर सी

निर्मलता में नदी सी है

सारी उलझनों का हल है उसकी गोद में

नरमी रूई सी है

सर्दियों में गरमाहट वो

सावन की नमी सी है

उसके होने से ज़िन्दगी हरी भरी सी है

वो मेरी मां है…


वो ज़िन्दगी, वो ही देवी प्यार की है

वो ही नदी अमृत की

मेरे सारे दर्द हरने वाली

वो जादूगर वो परी भी है

राह दिखाती, जीना सिखाती

रोऊ कभी तो मुझे गुदगुदाती

वो मेरी गुरु वो सखी भी है

मां है मेरी वो

उसने मुझे दुनिया की सारी खुशी दी है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational