STORYMIRROR

Nirupa Kumari

Inspirational

4  

Nirupa Kumari

Inspirational

सबका सम्मान

सबका सम्मान

1 min
472


रात के पास अंधियारा है

दिन के पास उजाला

इन्होंने देखो अपनी अपनी काबिलयत से

खुद को है संवारा

ना अंधियारे को कम समझो

ना उजाले को अहम समझो

दोनों है जरूरी

इनके बिना ज़िन्दगी है अधूरी

रात सपने दिखाती है 

दिन उसे पूरा करना सिखाता है

रात थपकी देके सुलाती है

दिन काम से थकाता है

थकने पर ही तो सोने का मज़ा आता है

दिन उजाला है, गर्म है,

रात काली है पर नर्म है,

दिन जोश है, जुनून है

रात सुकून है

दिन में सूरज की आग है

रात में प्रेम का राग है

रात दिन मिलकर ही तो

समय के पथ को

जीवन के रथ को आगे बढ़ाता है

जीवन में सब है जरूरी

सबका सम्मान करो ये सिखाता है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational