STORYMIRROR

Nirupa Kumari

Others

4  

Nirupa Kumari

Others

सबकुछ अब भी यहाँ है

सबकुछ अब भी यहाँ है

1 min
373

अंधेरों में रोशनी लिए फिरते हो

पानी के रास्ते बिना भीगे ही निकलते हो

जाना है क्षितिज तक शायद तुमको

जमीं पे रहकर आसमान को मापने यूं निकलते हो..!


ये वादियां ये फिजाएं,ये गोधूली शाम और ये हवाएं

इन सबने महसूस किया है तुमको

क्या तुम भी इनकी रूहानियत महसूस करते हो..?


लगता है जैसे अभी कल ही बात हो

हाथों में हाथ लिए इस तरह गाते चलते थे हम

जैसे सारा जहां हमारे साथ हो

उन गीतों को गुनगुनाती हैं अब भी ये फिजाएं

उनको उम्मीद होगी शायद कि कल हम दोबारा साथ हों


कहने को तो वो पल वो कल बीत गया है

पर जो बीता था वो सच में बीता कहां है

कल जमीं पर था आज यादों में बसा है

ना होकर भी जाने क्यूं सबकुछ यहां है

जो पुराना था वो जैसे अब भी नया है।



Rate this content
Log in