STORYMIRROR

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

4  

Dr Lakshman Jha "Parimal"Author of the Year 2021

Inspirational

" मेरी कुटिया "

" मेरी कुटिया "

2 mins
544


हम खुश हैं अपनी कुटिया में ,

हमें और किसी से क्या लेना ?

दो वक्त की रोटी मिलती है ,

झूठे सपनों से हमें क्या करना ?


वादे तो किये जाते थे अच्छे ही दिन आ जायेंगे ,

अपना जीवन सुधरेगा दिन सबके लौट आयेंगे !

वादे तो किये जाते थे अच्छे ही दिन आ जायेंगे ,

अपना जीवन सुधरेगा दिन सबके लौट आयेंगे !!


इन रोटी से हम यूँ जुड़े हुए हैं ,

अब पकवानों से हमें क्या लेना ?

दो वक्त की रोटी मिलती है ,

झूठे सपनों से हमें क्या करना ?


महंगाई के मार ने हमको कहीं का ना छोड़ा ,

अपने भाग्य के घड़ों को सूखने से पहले तोडा !

महंगाई के मार ने हमको कहीं का ना छोड़ा ,

अपने भाग्य के घड़ों को सूखने से पहले तोडा !!


दुःख के पर्वत सर पर टूट गए ,

उन्हें दुसरे के दुःख से क्या लेना ?

दो वक्त की रोटी मिलती है ,

झूठे सपनों से हमें क्या करना ?


दशा ना बदली खेतों की फसल सारे बर्बाद हुए ,

कर्ज के बोझों से दबकर जीवन सब बेकार हुए !

दशा ना बदली खेतों की फसल सारे बर्बाद हुए ,

कर्ज के बोझों से दबकर जीवन सब बेकार हुए !!


शासक को जब अनुमान नहीं है ,

तब उनसे हमको फिर क्या लेना ?

दो वक्त की रोटी मिलती है ,

झूठे सपनों से हमें क्या करना ?


काम नहीं ना नौकरी मिलती हमतो भटकते हैं ,

झूठी बाते कह कह कर हमको ये भरमाते हैं !

काम नहीं ना नौकरी मिलती हमतो भटकते हैं ,

झूठी बाते कह कह कर हमको ये भरमाते हैं !!


कब हमलोगों की हालत सुधरेगी ,

उनको इन बातों से आखिर क्या लेना ?

दो वक्त की रोटी मिलती है ,

झूठे सपनों से हमें क्या करना ?


जब भूखे नंगे शासक होंगे तो देश को ये बेचेंगे ,

लोग त्रस्त हो जायेंगे दौलत हमारी सब लूटेंगे !

जब भूखे नंगे शासक होंगे तो देश को ये बेचेंगे ,

लोग त्रस्त हो जायेंगे दौलत हमारी सब लूटेंगे !!


देश बचेगा तब सारे लोग बचेंगे ,

बेतुकी नारों से हमको क्या लेना ?

दो वक्त की रोटी मिलती है ,

झूठे सपनों से हमें क्या करना ?

हम खुश हैं अपनी कुटिया में ,

हमें और किसी से क्या लेना ?

दो वक्त की रोटी मिलती है ,

झूठे सपनों से हमें क्या करना ?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational