STORYMIRROR

Mamta Singh Devaa

Inspirational

3  

Mamta Singh Devaa

Inspirational

' मेरी कलम '

' मेरी कलम '

1 min
208

हनक है मेरी कलम में जो बेबाक सच लिखती है 

सनक है उस कलम में जो आईने को पलट देती है,

वो कहते हैं जो उनकी नज़र का सच है

मेरी कलम वो क्यों नहीं लिखती है

क्या करूँ बेहद ढीठ है कलम मेरी

सच को ही सच मान बैठती है,

कलम किसी को कभी कहाँ संतुष्ट कर पायी है

सच लिखा तो विरोधियों ने कागज़ पर फेंकी रौशनाई है,

झूठ लिख कर ये कलम खुद की नज़रों में गिर जायेगी

वो बात अलग है की ये झूठी कलम ही

ज्यादातर को समझ आयेगी ,

है किसी में इतना दम जो मेरी कलम से झूठ लिखवा सके

सीधी खड़ी है अकड़ के कोई नहीं इसको झुका सके।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational